बाढ़ : अनुमंडल में बीते सप्ताह हुये सीएनजी ऑटो लूट कांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये सीएनजी ऑटो एवं मोबाइल सहित छह लुटेरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।इस लूट कांड का खुलासा करते हुये एएसपी राकेश कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना अंतर्गत मरांची गांव के पास 30 जनवरी को हुई सीएनजी टेंम्पु लूट मामले का पुलिस ने सफल उदभेदन कर लिया है और इस मामले में संलिप्त छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं लूट की सीएनजी टेंम्पू और मोबाइल भी बरामद किया गया है। बाढ़ एएसपी-1राकेश कुमार ने बताया कि तीन लोग मिलकर सरमेरा बस स्टैंड से हाथीदह जाने के लिये सीएनजी टेंम्पु किराये पर बुक किया और तीनों मिलकर एक और युवक को कॉल कर सरमेरा ए-1 जिम के पास सीएनजी टेंपो में बैठा लिया, इसके बाद मोकामा न्यू फोरलेन पर पेशाब करने के बहाना बना कर सीएनजी टेंपो को रुकवाया गया तथा पिस्तौल का भय दिखाकर चालक से सीएनजी टेंपो, मोबाइल और रुपए लूट कर सभी युवक कर फरार हो गया।
इस लूट कांड की सूचना नीरज कुमार ने मोकामा थाना में दिया।मोकामा थाना अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पासवान,घोसवरी थानाध्यक्ष अजित कुमार टिंकू सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सहित तकनीकी इकाई ने सघन छापेमारी कर लूटी गई सीएनजी टेंपो को मोकामा बेगूसराय जीरो माइल मुख्य सड़क पर एससीआई थाना क्षेत्र स्थित एक गैराज से बरामद किया गया है।
वहीं टेंपो खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में शामिल मरांची थाना क्षेत्र के वादपुर के कन्हैया कुमार,मरांची थाना क्षेत्र के फटकबा तोला के अखिलेश कुमार एवं रुपेश कुमार,बरबीघा के धरसैनी गांव के गुलशन शर्मा,चकिया थाना क्षेत्र के वार्ड नं० – 12 के अविनाश कुमार उर्फ रामयश एवं एफसीआई थाना क्षेत्र के विहट के सोनू कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया है।वहीं घटना में प्रयोग किए गए पिस्तौल बरामद नहीं हुई है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट