नवादा : जिले में कराये जा रहे विभिन्न कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण अभाव है। ऐसे में ग्रामीण जागरूक होने लगे हैं। कार्य अवरुद्ध करने लगे हैं तो संवेदकों के साथ संबंधित अधिकारियों में खलबली मची है। ताज़ा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के खड़सारी पंचायत अंतर्गत कदहर गांव का है। मुखिया द्वारा मनरेगा एवं 15 वीं योजना से संपर्क पथ की ढलाई कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग करने के विरोध में ग्रामीणों ने ढलाई कार्य को बंद करवा दिया।
ग्रामीण टूटू सिंह समेत अन्य लोगों की शिकायत है कि मुखिया द्वारा संपर्क पथ के निर्माण एवं ढलाई कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ढलाई कार्य में मिनी प्लांट की नकली सिमेन्ट व बालू की मात्रा अधिक देकर कार्य किया जा रहा है। गिट्टी की मात्रा काफी कम रहने से कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा हैं। कार्य इतना घटिया कराया जा रहा है कि पथ बनने के साथ ही उखड़ना प्रारंभ हो गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उप विकास आयुक्त से करते हुए निर्माण कार्य के उपयोग में लाए जा रहे सामग्री एवं गुणवत्ता की जांच की मांग की है। लेकिन जांच हो भी पायेगा कहना मुश्किल है।
भईया जी की रिपोर्ट