नवादा : जिले का शायद ही कोई महकमा ऐसा हो जहां भ्रष्टाचार न हो। सरकारी महकमे में फैले भ्रष्टाचार का आडियो-वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद कार्रवाई शून्य रहने से भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा मिलता रहा है। इसी प्रकार का एक ताजा मामला वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आया है। प्रसव के लिए आयी महिला के परिजनों से भर्ती लेने के पूर्व कार्यरत एएनएम द्वारा राशि की मांग की जा रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद वायरल वीडियो कह रहा है। वैसे स्वत्व मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है लेकिन, लोगों के द्वारा सोलहों आने सच बताये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य महकमे में हर किसी को अतिरिक्त कमाई की छूट है। लेकिन सरकारी ड्यूटी के बाद। सरकार संस्थागत प्रसव पर जोर दे रही है। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता दिया जा रहा है। लेकिन हालात यह हैं कि सारे के सारे आपसी गठजोड़ कर प्रसव के लिए आयी महिला के परिजनों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। ऐसे में संपन्न लोगों ने सरकारी अस्पतालों से दूरी तो बना ही ली है गरीब व मध्यम तबके लोग भी दूर हो जायें तो कोई आश्चर्य नहीं। आवश्यकता है जांचोपरांत कार्रवाई का। अन्यथा एक दिन यह नासूर बन जायेगा और सरकार की मंशा पर पानी फेर देगा।
भईया जी की रिपोर्ट