दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री आतिशी पर केस दर्ज कराया गया है। कल यानी कि सोमवार की देर रात गोविंदपुरी में हुए हंगामा मामले को लेकर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दिल्ली सीएम आतिशी के अलावा उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, पुलिस का आरोप है कि समर्थकों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी भी की है। वहीँ, सीएम आतिशी ने मामला दर्ज होने के बाद चुनाव आयोग पर तंज की है।
मलूम हो कि दिल्ली विधानसभा 2025 को लेकर कल यानी 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। वोटिंग को लेकर तमाम तरह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लेकिन इस पहले दिल्ली के सीएम आतिशी के साथ ही उनके समर्थकों पर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता मामले और पुलिस के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए चुनाव आयोग पर तीखा तंज किया है।
आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर लिखा, “चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत कर के पुलिस और इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया! राजीव कुमार जी: आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे”। वहीं, बता दें कि दिल्ली में मुख्य रूप से तीन पार्टियां चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी,कांग्रेस और भाजपा।