पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के इकलौते पुत्र अयान ने MLC आवास में आज यानी कि रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधिकारी के साथ मौके पर पहुंची टीम जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से सिर्फ खान परिवार ही नहीं बल्कि, पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है।
घटना के सम्बन्ध में सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और अब घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शकील अहमद कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक हैं, पिछले दिन राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान शकील अहमद खान ने अपने इकलौते पुत्र अयान को मंच पर राहुल गांधी से मिलवाया था। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे।