नवादा : जिला जदयू कार्यालय में शहीद जगदेव प्रसाद की 93 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद का जन्म 22 फरवरी 1922 को जहानाबाद जिला अन्तर्गत कुर्था प्रखंड के कुरहारी गांव में हुआ था। इनके पिता प्रयाग नारायण प्राथमिक शिक्षक थे तथा माता रासकली देवी धार्मिक घरेलू महिला थी। जगदेव बाबू एक महान क्रांतिकारी नेता थे। जगदेव बाबू बिहार विधानसभा में विधायक और मंत्री भी बने थे।
5 सितंबर 1974 को पुलिस की गोली लगने से वे शहीद हो गए। शहीद जगदेव बाबू बिहार लेनिन के नाम से जाने जाते थे। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद जगदेव बाबू के सपनों को पूरा किया है। आज दवे कुचले लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया गया है। पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महिला, अल्पसंख्यक समाज तथा सामान्य वर्ग के गरीब आत्मनिर्भर हुए हैं। आज जगदेव बाबू होते तो मन प्रसन्न होता।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष जय शंकर चंद्रवंशी, शशि कुमार शेष, ललन कुशवाहा, डॉ सतीश कुशवाहा, मणिलाल कुशवाहा, डॉ इंद्रजीत प्रसाद, वरुण कुमार वर्मा, मनोहर पासवान, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश चौहान, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सोनू राज कुशवाहा, किशोरी सिंह, अंकित राय, अजय प्रसाद, मिथिलेश कुमार तथा नवनीत कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट