पटना: त्रिनेत्र सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फीचर फिल्म ‘बोध’ की शूटिंग पटना साइंस कॉलेज में हुई। इस फिल्म के लेखक, निर्माता व निर्देशक प्रशांत रंजन ने इस अवसर पर बताया कि कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान हमारे अंदर कई मानसिक परिवर्तन आए। इन्हीं मनोभावों को यह फिल्म रेखांकित करेगी। फिल्म में बिहार के माध्यम वर्ग के शहरी और ग्रामीण जीवन से लेकर उनके खानपान, सामाजिक, पारिवारिक संबंधों को दिखाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विगत साल सितंबर महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग हो चुकी है। शनिवार को कॉलेज लेक्चर का दृश्य पटना साइंस कॉलेज के भौतिकी विभाग में शूट हुआ। इस दौरान फिल्म यूनिट के कलाकार व तकनीशियन उपस्थित रहे। शूटिंग के दौरान स्नातक भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार, सहायक प्राध्यपक डॉ. संजय, डॉ. टिंकू कुमार व अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी शूटिंग कार्य में सहयोग हेतु तत्पर दिखे। पटना साइंस कॉलेज परिसर में हो रहे शूटिंग कार्य को लेकर प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि यह खुशी की बात है कि एक संवेदनशील विषय पर भोजपुरी में फीचर फिल्म रही है और इससे भी बड़ी खुशी की बात है कि इसके कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग ऐतिहासिक पटना साइंस कॉलेज में हो रही है।
इस फिल्म यूनिट के सभी कलाकार और तकनीशियन बिहार के हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में गरिमा मिश्रा, नीरज कृष्ण, अभिषेक तिवारी, सचिन, शुभम, सुभाष, विशाल आदि हैं। सिनेमैटोग्राफर पृथ्वी राज हैं, वहीं लाइट प्रशांत रवि, कॉस्ट्यूम डिजाइन रचना सिंह का है। ज्ञात हो कि फिल्म पर कई पुस्तकें लिख चुके प्रशांत पहली बार फीचर फिल्म का निर्माण और निर्देशन कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले उन्होंने लगभग एक दर्जन से अधिक शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं।