नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना में कार्यरत गालीबाज अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को पुलिस कप्तान ने निलंबित कर शुभ संदेश दिया है। निलम्बित किये जाने की पुष्टि पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने किया है। बावजूद पुलिस कप्तान से पूछा जाने लगा है भ्रष्टाचारियों की विदाई कब? वैसे गालीबाज पुलिस कर्मी सिर्फ वारिसलीगंज ही नहीं बल्कि अन्य थानों में भी भरे पड़े हैं।
परनाडाबर थाना में कार्यरत अनिल गोविन्द सिंह व अकबरपुर थाना में कार्यरत जमादार का जमानत देने के एवज में मोटी रकम वसूली व अकबरपुर में नाम हटाने के एवज में मोटी रकम मांगने का आडियो-वीडीओ वायरल हो चुका है। और तो और रजौली थाना के अपर थानाध्यक्ष द्वारा बगैर चालान गिट्टी लदा ट्रैक्टर छोड़े जाने का मामला सुर्खियों में रहने के बावजूद कार्रवाई अनिश्चित है। ऐसे में यह सवाल मौजू है कि इनके विरुद्ध कार्रवाई कब? जबाव तो पुलिस कप्तान को देना ही होगा। आज नहीं तो कल। बर्ना निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते रहेंगे।
भईया जी की रिपोर्ट