नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना की पुलिस ने पति पत्नी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम वाहन जांच अभियान चला रही थी तभी झारखंड की ओर से आ रही वेगनार कार संख्या बी आर 01एच यू 4621 पर पति पत्नी नवादा की ओर आ रहे थे।
उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक निरंजन कुमार द्वारा वाहन की तलाशी ली जाने लगी, इसके बाद कार सवार ने प्रेस की गाड़ी होने का धौंस जमाया, बावजूद उत्पाद पुलिस ने प्रेस लिखी कार की जांच की तो डिक्की के टायर रखने वाली जगह में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया, जिसके बाद उत्पाद पुलिस ने कार को जब्त करते हुए पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार पति पत्नी की पहचान नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाहा गांव निवासी रितेश कुमार एवं पत्नी बेबी देवी के रूप में की गई है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने बताया कि विगत सप्ताह भी सूचना मिली थी परंतु ये शराब कारोबारी फरार हो गए थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कुल मात्रा 41.875 लीटर है ।गिरफ्तार शराब कारोबारी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह तीसरी बार शराब लेकर जा रहा था।
भईया जी की रिपोर्ट