अरवल -जिले की ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायतों के ग्राम कचहरीवार आरक्षण कोटिवार रिक्तियां उपलब्ध कराई गई हैं। जिसमें महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की गणना को लेकर संशोधन किया गया है। ग्राम कचहरी के रिक्त पदों की सूची जानकारी दी गई है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षण की स्थिति स्पष्ट की गई है। इस सम्बन्ध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया है कि वे ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु ग्राम कचहरी (नियोजन सेवा शर्त एवं कर्तव्य) नियमावली 2007 के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया और ग्राम कचहरी में रिक्त पदों की जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त करें।
ग्राम कचहरी के रिक्तियों में सोनवर्षा, फखरपुर, भदासी, प्यारेचक, अमरा, सरौती, खमैनी, परासी, उसरी, पहलेजा, सकरी खुर्द, जयपुर, टेरी, बेलसार, मैनपुरा, उतरी कलेर, बेलॉव, अईयारा, पुरैनिया शेखा, किंजर, रोहाई, खजूरी, करपी, मुरारी, नरगा, पुराण, चौहर, बेलखारा, शहर तेलपा, केयाल, बम्बई, माली, खड़ासीन, शेरपुर, सोनभद्र, अनुआ, बलौरा, चमण्डी, इब्राहिमपुर, पिंजरावाँ, धमौल, बारा, सचई एवं मानिकपुर ग्राम कचहरी में विभिन्न श्रेणियों के तहत रिक्त पदों का विवरण शामिल है।
सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को इस संदर्भ में संबंधित कार्रवाई शीघ्र करने का निदेश दिया गया है, ताकि ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया ससमय पूरी हो सके। ग्राम कचहरी न्यायमित्र के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन की अवधि 01 फरवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इस प्रक्रिया के तहत, आवेदनों की स्फुटनी और काउंसलिंग 16 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी, जबकि मेघा अंकों के आधार पर पैनल तैयार करने की प्रक्रिया 01 मार्च से 08 मार्च तक चलेगी।
इसके बाद, 10 मार्च से 15 मार्च तक पैनल पर नियोजन समिति का अनुमोदन किया जाएगा। अनुमोदित पैनल को संबंधित कार्यालय के सूचना पट पर 16 मार्च से 31 मार्च तक प्रदर्शित किया जाएगा और 01 अप्रैल 2025 से 07 अप्रैल 2025 तक आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। अंतिम रूप से, 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 25 तक स्वच्छ पैनल को संबंधित कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा नियोजन पत्र 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 025 तक निर्गत किए जायेंगे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट