नवादा : लेकिन अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2025 से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के क्रम में इंटर विद्यालय, हिसुआ, प्रोजेक्ट एन0पी0एस0 कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ, सीताराम साहु कॉलेज, नवादा, संत जोसफ स्कूल नवादा, कन्हाई इंटर स्कूल, नवादा, उत्क्रमिक मध्य विद्यालय करीगॉव में परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेश के आलोक में स्वच्छ तथा कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/कर्मी क्रियाशील हैं।
प्रथम पाली में गॉधी इंटर विद्यालय नवादा से दो, इंटर स्कूल हिसुआ से एक, कन्हाई इंटर स्कूल नवादा से 03 एवं कन्या मध्य विद्यालय नवादा से 01 कुल 07 परिक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाये गए जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के अनुसार अन्य सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त परीक्षा केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण और पर्यवेक्षण करते रहे।
इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों ने अपनी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर अपनी परीक्षा दी। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान और फिलॉसोफि एवं दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय के छात्रों ने अपनी परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। परीक्षा दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित हुई।
उपस्थिति निम्न प्रकार है
प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 17 हजार 858 में से 17 हजार 619 उपस्थित रहे एवं 239 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 07 है। द्वितीय पाली में 1633 परीक्षार्थी में से 1587 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य है।
भईया जी की रिपोर्ट