पटना : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ मुंगेर की कोर्ट में महाकुंभ मेले पर विवादित बयान देने को लेकर परिवाद दायर कराया गया है। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 11 फरवरी को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है।
सदर बाजार जमालपुर निवासी मनीष कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर बीते 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के महू में सनातन धर्म के महाकुंभ व आस्था को लेकर अभद्र टिप्पणी किये जाने के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है।