पटना : पटना के A.N. कॉलेज में पढ़ने वाली B.A.पार्ट वन की 17 वर्षीय छात्रा दो दिन से लापता है। छात्र का दो दिनों से कोई भी अता-पता नहीं चलने के कारण परिजनों ने कृष्णापुरी थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले को दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है। गायब छात्र दानापुर के पुलिस कॉलोनी के रहने वाली है। वो पटना A.N. कॉलेज में पढ़ती है। 30 जनवरी को घर से एग्जाम देने के लिए निकली थी, उसके बाद वापस घर नहीं गई।
जानकारी के अनुसार, दानापुर के पुलिस कॉलोनी में रहने वाली लड़की B.A.पार्ट वन की 17 वर्षीय छात्रा 30 जनवरी को घर से एग्जाम देने A.N. कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन अब तक वो वापस घर नहीं पहुंची। उसका मोबाइल भी बंद है। इस कारण से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजनों ने अपने तरीके से उसकी पूरी तलाश की कोई भी सुराग नहीं मिलने के बाद परिजनों ने अंत में पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में गुमशुदगी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
परिजनों ने आशंका जत्ताते हुए पुलिस को बताया कि कोई उनकी बच्ची को बहला-फुसलाकर ले गया है। वो 30 जनवरी को घर से A.N. कॉलेज में एग्जाम देने के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। तब से उसका मोबाइल भी बंद है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर के पुलिस से उसकी सकुशल बरामदगी की मांग की है। वहीं, श्रीकृष्णा नगर थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। लेकिन, पुलिस मामले में हर तरह से छानबीन कर रही है।