नवादा : जिले में शराबबंदी है? प्रशासन की नजरों में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन जहां चाहो, जब चाहो पहले से भी आसान तरीके से घर घर शराब पहुंच रही है कीमत चाहे जो हो। फिर भी शराबबंदी का दावा प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अब जरा तस्वीर पर ध्यान दें और निर्णय भी करें शराबबंदी का दावा कितना सही है।
जी हां! तस्वीर है जिले के वारिसलीगंज अम्बिका होंडा शोरूम के सामने की। घंटों से शराब के नशे में पड़ा हुआ है, लेकिन कोई उठाने वाला कोई नहीं है। इतना ही नहीं शराब पीकर तो है ही उसके थैली में भी देशी शराब मौजूद है। भला दूसरा कोई उठाने का जहमत मोल क्यों ले? सो बेचारा प्रशासन को शराबबंदी का आइना दिखा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट