नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत करीगांव के एक व्यक्ति की मौत महाकुंभ में स्नान के बाद भीड़ में दब जाने से हो गई। मृतक की पहचान करीगांव निवासी विजय ठाकुर के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो बेटे और दो बेटियों को छोड़ गए हैं।मृतक की बेटी पूजा कुमारी ने बताया कि बीते 28 जनवरी को अपने परिजनों एवं बगल के गांव के कुल 10 लोगों के साथ प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान व पूजा करने के लिए निकले थे।
सभी लोग गया जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन तक ट्रेन से गए एवं 29 जनवरी को संगम में स्नान एवं पूजा पाठ किये।उसके बाद सभी लोग प्रयागराज जंक्शन के समीप पहुंचे ही थे कि पानी टंकी के समीप भगदड़ मच गई और एक व्यक्ति के धक्का दिए जाने के बाद पिताजी गिर गए,जिसके बाद उन्हें उठाने का बहुत प्रयास किया गया। किन्तु भगदड़ के कारण कुछ देर बाद घायल अवस्था में जमीन पर पड़े पिताजी को जमीन से उठाने के बाद एक एम्बुलेंसकर्मी को काफी मिन्नतों के बाद नजदीक के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया।पिता की मौत की खबर सुनते ही परिजन रोने-बिलखने लगे।घटना की जानकारी मुंबई में रहकर काम करने वाले बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार को दी गई। प्रयागराज से शव गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के बड़े पुत्र ने बताया कि पिता की मौत की घटना से सपरिवार शोकाकुल है। चार भाई-बहनों में एक बहन अविवाहित है।
भईया जी की रिपोर्ट