पटना : केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान करते हुए कहा कि किसानों को मजबूती प्रदान करने के लिए उनके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ा कर के 5 लाख कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस GYAN मतलब गरीबों, युवाओं, अन्नदाता (किसान) और नारियों को मजबूत करने के लिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 10 सालों में बहुमुखी विकास किया है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में सरकार धन धान्य कृषि योजना, कृषि कार्यक्रम से 1.7 करोड़ किसानों की मदद, कम उत्पादकता वाले 100 जिलों को कवर करने के लिए कृषि योजना पर फोकस करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि खाद्य तेल और बीज के लिए राष्ट्रीय मिशन का लक्ष्य इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है। दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए 6 साल में केंद्रीय एजेंसियां अगले 4 वर्षों में तुअर, उड़द, मसूर की खरीद करेंगी।
प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। आगे उन्होंने यह भी बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम की तर्ज पर कृषि जिला कार्यक्रम को विकसित किए जाएंगे। फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं, लोन की उपलब्धता से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। जिससे फसल कटाई के बाद भंडारण को में लगभग 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी।