पटना : विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार पुलिस के नौ अफसरों को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा। जिन पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है उनमें एडीजी, डीएसपी, कमांडेंट, एसपी, सब इंस्पेक्टर और एएसआइ शामिल हैं। इस लिस्ट अपर पुलिस महानिदेशक कस्सी सुहिता अनुपम, आइपीएस संजय कुमार और आइपीएस मनोज कुमार का नाम शामिल हैं।
पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता, अपराध पर लगाम लगाने या अपराधियों की गिरफ्तारी आदि से जुड़ी उपलब्धियों को लेकर यह पदक दिया जाता है। बिहार के 7 पुलिसकर्मियों को यह पदक मिलेगा। इस बार गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर देशभर के विशिष्ट सेवा के लिए 101 राष्ट्रपति पदक और सराहनीय सेवा के लिए 746 पदक दिए जा रहे हैं।