नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के धीरौंध पंचायत की सीमा क्षेत्र बंशीटाड से उतर पूर्व की ओर तथा कुछ हिस्सा अमझरी मौजा का दबंग भूमाफिया के द्वारा सैकड़ों वर्ष पुराने करबला व कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मोहम्मद तबरेज अंसारी ,जाहिर उद्दीन,कुर्बान मियां,जमीर उद्दीन, मोहम्मद नासिर आलमगिर ,मकसद शमशुल, जुम्मन, मोहम्मद रियाज के अलावा सैंकड़ों आक्रोशित लोगों ने सिरदला अंचल कार्यालय व थाना में शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि भू माफिया अमझरी गांव के सुरेन्द्र यादव उर्फ बराहिल ने हम लोगों के पुर्वजों से प्राप्त जमीन जहां हम लोगों के पूर्वज आज भी जिस जमीन में दफन हैं, और आज भी मरने के बाद तफ़न हो रहें है। उसी जमीन को जेसीबी मशीन से मिट्टी काट कर दर्जनों ट्रैक्टर लगा कर मिट्टी की ढुलाई कर रहे थे .
सूचना मिलने पर जब हम लोग स्थल पर पहुंचे तो उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करते हुये मार पीट पर उतारू हो गया। भू माफिया ने कहा कि यह जमीन अब हमारा है तुम लोगों का नहीं इसका हम ने अब कागजात बना लिया है तुम लोग अब अपने बाप दादा को कहीं और उखाड़ कर ले जाओ नहीं तो तुम लोगों को भी तुम्हारे बाप दादा के साथ गाड़ देंगें, कभी भी हम जेसीबी मशीन लगा कर कवाड़ देंगें ,जिसकी सूचना हम लोगों के द्वारा सिरदला पुलिस को दिया। तब पुलिस के द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया है व कोर्ट आ फिर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने की बात बताया गया है।
इस बावत सिरदला अंचल अधिकारी अभिनव राज ने बताया कि सुरेन्द्र प्रसाद को जमाबंदी सुधार से प्राप्त जमीन बताया जा रहा है, जिसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है। स्थल पर धारा 107 की कारवाई की जा चुकी है दोनों पक्षों को समझा दिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट