नवादा : जिले में अपहरण उद्योग फिर से जाल फैलाने लगा है। नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नेमदारगंज ससुराल आए युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने अपह्रत युवक के मोबाइल से 5.5 लाख रूपये फिरौती मांगी थी। पति का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी अपह्रत युवक की पत्नी के द्वारा नगर थाना में दर्ज कराई गई। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्त्ता नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार कर उसके चंगुल से अपह्त युवक को सकुशल बरामद कर लिया।
बताया गया कि उड़ीसा राज्य अन्तर्गत सुंदरगढ़ जिले के प्लांट साईट थाना क्षेत्र के गोपोबंधुपली गांव निवासी उमेश पांडेय का पुत्र संदीप पांडेय जिले के नेमदरगंज गांव अपना ससुराल आया था। इस दौरान संदीप से नेमदारगंज में मुकेश से बातचीत करने के क्रम में पहचान हुई। उसके बाद संदीप पे मुकेश को अपने घर कन्हाई नगर बुलाकर अपहरण कर लिया। इस सम्बंध में सदर एसडीपीओ-वन हुलास कुमार ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को नगर थाना क्षेत्र की एक महिला के द्वारा सूचना मिली कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के तौर पर 5 लाख 50 हजार रुपये की मांगकर रहा है तथा फिरौती की राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
एसडीपओ ने बताया कि महिला के द्वारा एक लाख 99 हजार 500 रुपये पति के छोड़ने के आलोक में दिया गया था। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज कर अपह्त युवक की बरामदगी एवं अपहरणकर्त्ता की गिरफ्तारी को ले पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी शुरू की। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं ह्युमन इंटेलिजेंस के आधार पर घेराबंदी कर घटना के मात्र 2 घंटे के अंदर अपह्त व्यक्ति को सकुशल बरामद किया गया एवं कांड में संलिप्त एक अभियुक्त को नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया। तत्पश्चात उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर मुहल्ला निवासी अरूण कुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार है। मौके पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट