अरवल- जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं को गहनतापूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व से निर्मित पंचायत सरकार भवन की संख्या 16 है, निर्माणाधीन की संख्या 03 है तथा 45 पंचायत सरकार भवन का प्रस्तावित भूमि का सीमांकन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 31 प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन में 29 पंचायत सरकार भवन का निविदा प्रकाशित किया गया है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा जिन पंचायतों में अबतक सीमांकन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. वहाँ शीघ्र ही भूमि को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में पंवायत सरकार भवन पूर्ण हो गया है वहाँ ससमय उद्घाटन करवाना सुनिश्चित करें साथ ही जिन पंचायतों में भवन निर्माण से संबंधित अतिक्रमण है वहाँ संबंधित पदाधिकारी द्वारा नोटिस प्रदान कर अतिक्रमण हटाने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को 25 मई 2025 तक जिले के सभी पंचायत सरकार भवन पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत फेज-1 एवं 2 से संबंधित ससमय कार्य पूर्ण कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सीएफसी व्यय प्रतिवेदन से संबंधित प्रशासनिक स्वीकृति एवं भुगतान से संबंधित विस्तृत जानकारी के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में गली नाली, मरम्मती इत्यादि से संबंधित कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। जिन पंचायतों में मुखिया एवं पंचायत समीति द्वारा कार्य में अभिरूची नहीं ले रहे है उन पंचायतों को चिन्हित करते हुए शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया। योजना मद से जो भी आवंटित राशि है, उसे ससमय कार्य कराकर भुगतान कराने हेतु निदेशित किया गया। जिला परिषद के कार्य से संबंधित उप विकास आयुक्त को प्रशासनिक स्वीकृति देने हेतु निदेशित किया गया।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बताया गया कि कुल लक्ष्य 2207 के विरूद्ध 2204 स्वीकृत की गई। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि जिन लाभार्थियों को भुगतान लंबित है उसे शीघ्र ही ससमय भुगतान करें ताकि आवास निर्माण पूर्ण की जाए साथ ही वैसे लाभार्थियों को चिन्हित करें जो आवास योजना का भुगतान प्राप्त कर निर्माण कार्य नहीं किये है उनसे रिकवरी कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत छुटे हुए योग्य लाभार्थी को नाम जोड़ने हेतु निदेशित किया गया। प्रत्येक पंचायतों में खेल मैदान की समीक्षा के तहत अनापति प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत डब्बलू पी यू को ससमय पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया साथ ही ओडीएफ प्लस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेशित किया गया कि अक्षरसः पालन कराना सुनिश्ति करें। जिला समन्वयक, जिला जल स्वच्छत्ता समिति को निदेशित किया गया कि प्रत्येक गाँवों में स्वच्छता कर्मी से कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा, जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के साथ अन्य की भी समीक्षा की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट