पटना : नालंदा निवासी बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के सात ठिकानों पर विजलेंस की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी उनके ससुराल समस्तीपुर में दो जगह, बेतिया में दो जगह समेत बगाह मधुबनी और दरभंगा के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके लिए विजलेंस की 40 सदस्यीय टीम पटना से बेतिया पहुंची थी। इस दौरान खाद के बोर में रख हुआ 1 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है। कैश का यह बोरी बेड के अंदर छुपाकर रखा गया था। कैश गिनने वाली मशीन से इसकी गिनती जारी है।
जानकारी के अनुसार, रजनीकांत प्रवीण की पत्नी स्कूल चलाती है। और साली भी शिक्षिका हैं। निगरनि विभाग के अनुसार रजनीकांत 2025 से लेकर अब तक में कूल 1.87 करोड़ की चल संपत्ति और अचल संपत्ति अर्जित की है। मतलब हुआ कि रजनीकांत प्रवीण ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 19 से 20 साल की नौकरी में इस अवैध संपत्ति को अर्जित किया है। और उन्होंने इस संपत्ति को विभिन्न जगहों पर जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों के रूप में निवेश की है।
वहीँ, रजनीकांत प्रवीण पर कई अन्य आरोप भी लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने शिक्षा विभाग में तैनात रहते हुए कई तरह के भ्रष्टाचार किए हैं। स्कूलों में बेंच-डेस्क के निर्माण में घटिया किस्म का सामान इस्तेमाल कर ठेकेदारों से रिश्वत ली है। उन्होंने अन्य सरकारी ठेकों में भी गड़बड़ी की है। इसी तरह के अन्य अवैध तरीके से उन्होंने शिक्षकों से भी रिश्वत ले कर इस अकूत संपत्ति को अर्जित किया है।