नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव के बधार में लगे पूंज से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल में पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि काशीचक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को धानपुर गांव के बधार में महिला का शव होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच धान के पूंज से महिला का शव बरामद किया। जांच के बाद पहचान का हरसंभव प्रयास किया गया लेकिन किसी ने पहचानने से इन्कार कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि महिला धान के पूंज में कैसे पहुंची इसकी जांच आरंभ कर दी गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा संभव है। पुलिस हर विंदु पर जांच कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट