अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा मुख्यमंत्री बिहार सरकार के अरवल जिले में प्रगति यात्रा को लेकर अरवल जिले का विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि उक्त पथों की मरम्मती यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को महावीर गंज डैम से लाभांवित होने वाले पंचायतों की सूची ससमय उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही योजना विभाग से संबंधित सूची भी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा गाँधी मैदान स्थित बीआरसी भवन को पेंटिंग कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तहत करपी प्रखण्ड के बेलखारा में डिग्री कॉलेज का उद्घाटन किये जाने की संभावना है। इससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। निरीक्षण के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सहायक अभियंता भवन निर्माण के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट