दरभंगा : दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में कल यानि कि मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लगाने से बस स्टैंड परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना का कारण बस के इंजन में शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग तेजी से फैलते हुए आसपास खड़ी अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मुजफ्फरपुर और पटना रूट में चलने वाली शिवगंगा कंपनी की तीन चालू और दो खराब बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। सूचना के बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार बताया कि, दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर खड़ी एक बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। आग धीरे-धीरे पूरे बस को अपने चपेट में ले लिया। उसे बाद आस पास खड़ी बस में आग लग गई। इस घटना में मुजफ्फरपुर और पटना रूट में चलने वाली शिवगंगा कंपनी की कूल पांच बस जलकर रख हो गई। तीन चालू और दो खराब बसें थी।
आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। उसके बाद दमकल की गाडी मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। वहीँ, घटना स्थल पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बस मालिकों के आने के बाद ही हुए नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा।