-ग्रामीणों की सूचना पर बसंत नगर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने युवक पर कार्रवाई का दिया भरोसा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड से बड़ी खबर आ रही है। कोशी रुक्खी पंचायत की बसंत नगर महादलित टोले में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने पहुंचे युवक को लोगों ने खदेड़ दिया।
स्थानीय युवकों ने बताया कि ईसाई मिशनरी से जुड़ा एक युवक प्रत्येक रविवार को बसंत नगर आता था। गरीब महादलितों को तरह तरह के प्रलोभन देकर यीशु मसीह के प्रार्थना करने कहा करता था। लोगों को बताया गया कि यीशु मसीह की प्रार्थना करने पर सभी रोग बीमारी दूर हो जाएगा। धन की प्राप्ति होगी और आपका जीवन स्तर बदल जाएगा।
ग्रामीणों ने धर्मांतरण कराने वाले युवक को खदेड़ा
युवक की लुभावनी बात को सुनकर कुछ लोग रविवार को यीशु की प्रार्थना करने थे। जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने धर्मांतरण कराने वाले युवक को बस्ती से खदेड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर बसंत नगर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने युवक को कानून के विरुद्ध कार्य नहीं करने की चेतावनी दी।
उल्लेखनीय है कि रोह प्रखंड के कई गांवों में एक धर्म विशेष के एजेंटों द्वारा लोभ, लालच, दबाव व बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराकर गरीबों को ईसाई बनाने का घिनौना खेल खेला जा रहा है। सूचना के अनुसार अभी तक विभिन्न गांवों के दर्जनों परिवार के लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना लिया है। इसे लेकर सनातन धर्म मानने वाले ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है।
गरीबों को प्रलोभन देकर कराया जाता है धर्मांतरण
ग्रामीणों की मानें तो पिछले कई माह से ईसाई धर्म के एजेंटों द्वारा अनुसूचित जाति परिवार के लोगों को बहला फुसला, लोभ-लालच देकर हिदू धर्म को छोड़ ईसाई धर्म अपनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। बताया जाता है कि सबसे पहले अनुसूचित जाति के एक परिवार को धर्म परिवर्तन कराकर एजेंटों ने ईसाई बनाया था।
इसके बाद अनुसूचित जाति के कई परिवारों से धर्म परिवर्तन कराया गया। ऐसे लोगों को बाइक उपलब्ध कराया गया है। जिससे वह सुदूरवर्ती गांवों में महादलित टोले में जाते हैं और गरीबों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा देते हैं। हालांकि कई बार इन एजेंटों को दूसरे ग्रामीणों द्वारा खदेड़ा गया है बावजूद अनुसूचित जाति के लोगों को बहला फुसलाकर धर्मातरण का खेल जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट