नवादा : जिले में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। हिसुआ प्रखंड के बढौना गांव में पिंटू सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब पिंटू सिंह का पूरा परिवार घर से बाहर था। वापस लौटने पर घर का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गये।
आनन-फानन में सूचना 1120 टीम को दी पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच जांच आरंभ कर दी है। बता दें जिले में प्रतिदिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं हो रही है। बावजूद पुलिस एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन करने में विफल रही है।
भईया जी की रिपोर्ट