पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सत्ताधरी NDA के सीट बटवारे को लेकर तना तानी शुरू हो गई है। केन्द्रीय मंत्री और हम संरक्षक जीतनराम मांझी के बयान से तो और तूल पकड़ लिया है। मांझी NDA में अभी फूफा बने हुए हैं। वो मानने के लिए तैयार नहीं हैं, उनका कहना है कि हमें झारखंड और दिल्ली में औकात दिखाई गई है, अब हम बिहार में औकात दिखाएंगे। दिल्ली और झारखंड में टिकट का बंटवारा औकात के आधार पर हुआ है। हमें उस लायक नहीं समझा गया, मेरे साथ धोखा हुआ है।
केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान के बाद अन्य NDA घटक दलों का भी बयान आया है। उनका कहना है कि NDA में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। NDA एकजुट है। मांझी जी को अपनी बात को रखने NDA के अंदर रखना चाहिए सभी समय के साथ सुलझा लिया जाएगा। वहीँ, जीतन राम मांझी के बारे में बताया जा रहा है कि मांझी जी सम्मानित और वरिष्ठ नेता हैं, उनकी नाराजगी ठीक है। सब NDA साथियों के द्वारा सुलझा लिया जायेगा।
वहीं, राजद ने जीतन राम मांझी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जीतन मांझी को पहले ही औकात दिखा चुकी है। वैसे भी इन लोगों को समाज और बाबा साहब के विचारों से मतलब नहीं रहा, सिर्फ कुर्सी से मतलब है। मालूम हो कि सीट को लेकर मांझी ने पहले भी जहानाबाद में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह से एनडीए ने उनकी पार्टी को दिल्ली और झारखंड के चुनाव में एक भी सीट नहीं दिया, उस तरह से बिहार में नहीं चलेगा। हम सभी जगह महासम्मेलन कर एनडीए के लोगों को यह दिखाना चाहते है कि हम पार्टी का औकात क्या है? साथ ही उन्होंने बिहार की 20 सीटों पर अपना दावा भी ठोका था।