पटना : बिहार में 43 साल बाद अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय 85वां सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। आज से इस सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सभी राज्यों की विधानसभा के अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इस सम्मलेन में संसद और विधायिका पर चर्चा होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल यानि कि 19 जनवरी की शाम को ही पटना पहुंच गए हैं। बिहार विधानसभाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति ने उनका स्वागत किया। इससे पहले 1982 में इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया गया था।
सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का इस सम्मेलन सम्बोधित करेंगे। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी चेयरमैन राजसभा हरिवंश और फिर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का संबोधन होगा। वहीँ, बता दें कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का नाम अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन के पोस्टर में कहीं भी नहीं है। सीएम नीतीश आज भी प्रगति यात्रा के तहत सुपौल में रहेंगे। शाम 4 बजे तक यह सम्मेलन चलेगा।