बेतिया : बेतिया के लौरिया मठिया गांव में 14 जनवरी से लेकर अब तक एकसाथ कुल 5 लोगों की मौत से परिजन और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इसको लेकर डॉक्टर की टीम और प्रशासन का अलग-अलग बयान से कंफ्यूजन बढ़ गया है। एक तरफ जहाँ डॉक्टर की टीम मौत का कारण शराब को बता रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन इसे बीमारी और हादसा बता रही है।
मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ ही डॉक्टर की टीम भी इसको लेकर जाँच कर रही है। दो व्यक्ति जिनकी उम्र 60 और 60 साल थी, उनकी मौत बीमारी के कारण हुई है। एक व्यक्ति को पैरालाइसिस, एक को कोल्ड डायरिया और पुरानी बीमारी दमा थी। वहीँ, तीन व्यक्ति जिनकी उम्र 28 से 38 के बीच है,इनकी मौत का कारण कोल्ड डायरिया और दस्त है। एक व्यक्ति प्रदीप कुमार जिसकी उम्र 40 वर्ष थी, उसकी मौत लंग्स खराब होने का कारण बताया जा रहा है।
मामले में एसडीएम ने बताया कि इस तरह के कूल सात मामले प्रकाश में आये हैं सभी के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। आगे उन्होंने बताया कि किसी की भी मौत का कारण शराब नहीं बताया गया है। एक व्यक्ति प्रदीप कुमार गुप्ता के बारे में लोग बता रहे थे कि वो पहले नशा की आदत थी, लेकिन उसकी मौत लंग्स खराब होने के कारण हुई है। वहीँ, मृतक के परिजनों का कहना है कि ये लोग शराब और गांजा का अत्यधिक सेवन करते थे, इसी कारण से उनकी मौत हुई है।