बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार की लागू योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिये JDU कार्यकर्ताओं की बैठक नगर के थाना रोड स्थित होटल आदित्य सभागार में जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी के जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों तथा सभी प्रकोष्ठों के जिला और प्रखंड पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुये।
इसमें मुख्यरूप से शामिल हुये एमएलसी एवं जद(यू) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि संगठन के कार्यकर्ताओं को वुथ,पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर सक्रिय करना और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराना। MLC एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीसिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और सरकार द्वारा लागू योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर लोगों को अवगत कराये जाने की अपील की।
बैठक में जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, पुराने प्रदेश नेता प्रो० शंकर सिंह, प्रदेश सचिव शत्रुघ्न पासवान, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अरुण कुमार चंद्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला प्रवक्ता संजय कुमार यादव, युवा जिलाध्यक्ष मयंक राज, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मो०अनवर अली, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामकुमार, शोभा सिंह, राणा उदय सिंह मुन्ना, अर्जुन कुमार सिंह, अथमलगोला प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष अंनत कुमार सिंह, अनिरुध्द कुमार, बंटी कुमार चंद्रवंशी सहित अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट