अरवल-अरवल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का 15 वाँ दो वार्षिक आम चुनाव कृष्ण आश्रम कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुआ। पर्वेक्षक अरवल सिविल कोर्ट के अधिवक्ता निसार अख्तर अंसारी और अरवल सिपाह के पूर्व मुखिया संजय रजक को संगठन के तरफ से चुनाव का अधिकारी मनोनीत किया गया था। सात पदों पर उम्मीदवारों का नामांकन हेतु प्रातः11 बजे से 12 बजे तक का समय को रखा गया।
जिसके के लिए अध्यक्ष पद पर प्रथम नामांकन अमितेश कुमार का हुआ,इसके बाद संरक्षक पद के लिये अंगद कुमार सचिव पद के लिए दीपक कुमार और रविकांत उर्फ़ पिंकू गुप्ता,उपाध्यक्ष के लिए मो0 सलीम आलम,उपसचिव पद के लिए सोनू खत्री, कोषाध्यक्ष पद के लिए गौरव चौरसिया और संगठन मंत्री पद के लिए विकाश के द्वारा कराया गया।
चुनाव पर्वेक्षक की ओर से 15 मिनट तक का समय दिया गया नाम वापसी के लिए,तत्पक्षात् सचिव पद से नामांकन वापस लिए दीपक कुमार,इस तरह से चुनाव पर्वेक्षक ने संरक्षक पद पर अंगद कुमार,अध्यक्ष पद पर अमितेश कुमार मंटू, सचिव पद पर दीपक कुमार के नाम वापसी होने पर एक मात्र रविकांत उर्फ़ पिंकू गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर गौरव चौरसिया, उपाध्यक्ष पद पर मो0 सलीम, उपसचिव पद पर सोनू खत्री और संगठन मंत्री पद पर विकाश कुमार,इन सभी सातों पदों पर निर्विरोध जीत की घोषणा चुनाव अधिकारी ने किया।
अध्यक्ष पद पर घोषित अमितेश कुमार ने बताया की हमारा संघर्ष हमेशा दुकानदारों के लिए सक्रिय रहेगा,बाजार के हर मुद्दे पर हम अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे तथा व्यवसायियों के हित में हमेशा तत्पर रहेंगे। हम पांच मुद्दे को पटल पर रखने के लिए इस संगठन में आये है। प्रथम पूरी बाजार सिसिटीवी कैमरे से लेस, दूसरा बाजार से हटकर पार्किंग चलान, रात्रि प्रसाशनिक पिट्रोलिंग, दुकानदारों बंधु की हर समस्या का तत्कालीन समाधान।
इसके लिए चैम्बर कॉमर्स ने इस अवसर पर निगरानी टीम का भी गठन हुआ, जिसमें पूर्व संरक्षक गोपाल प्रसाद,पूर्व अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद, पूर्व सचिव जय प्रकाश गुप्ता, पूर्व सचिव निसार अख्तर अंसारी, पूर्व संगठन मंत्री मो0 सागीर आलम, पूर्व अरवल सिपाह पंचायत के मुखिया संजय रजक और अजय चौरसिया को निगरानी टीम में शामिल किया गया है,यह टीम चुने गए पदाधिकारियों का निष्क्रिय कार्यों एवं अनैतिक कार्यों पर कारण बतायो नोटिस के साथ उन्हें बाहर निकालने का कार्य करेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट