नवादा : बुद्धिजीवी विचार मंच नवादा का साप्ताहिक शिक्षा जागरूकता अभियान रविवार को नवादा नगर परिषद क्षेत्र के भदौनी पशु हाट मुहल्ले में चलाया गया जहाँ सैकड़ों स्कूली बच्चों ने नारों की तख्तियाँ लहराते हुए पढ़ने लिखने का संकल्प लिया। मोहल्ले के पिछड़े एवं दलित टोले में अभियान टीम के सदस्यों ने अभिभावको से बात की और अपने अपने बच्चे को नियमित स्कूल भेजने की प्रेरणा दी। लोक गायक चंदेश्वर प्रसाद यादव एवं राजू रंजन ने आकर्षक गीतों के माध्यम से शिक्षा का अलख जगाया। जाने-माने चिकित्सक और शिक्षाविद डॉ सुनीति कुमार ने जगह जगह पर अपने प्रेरक उद्बोधन से लोगों को प्रभावित किया।
संयोजक अवधेश कुमार ने कहा कि बच्चों को नियमित स्कुल जाने के अलावे शाम में कम से कम दो घण्टे अपने अभिभावक के साथ बैठकर जरूर पढ़ना चाहिए। “तू पढ़े जइहें बउआ हम गढ़े जइबौ घास रे” गीत की सराहना उपस्थित महिलाओं ने की और बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लिया। मौके पर राम लखन प्रसाद, रामबिलाश प्रसाद, रवीन्द्र सिन्हा अधिवक्ता, मथुरा पासवान, चुटकिया बिगहा के शैलेन्द्र कुमार, व्यास यादव, पत्रकार एवं सामाजिक चिंतक शम्भू विश्वकर्मा, गनौरी पंडित, वीरेंद्र यादव, धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट