नवादा : जिले के नेशनल हाईवे 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पंचगावां पुल के पास ब बाइक दुर्घटना में सिरदला अंचल नाजिर व राजस्व कर्मचारी की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अंचल कार्यालय के नाजीर अनुज कुमार सिंह व अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश के रूप में की गयी है। हादसा एक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से हुई, जिसमें दोनों की जान चली गई। मौके पर पहुंचकर आपातकालीन सेवा 112 की पुलिस ने दोनों को तुरंत सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दोनों बाइक से नवादा जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक घटना घटी।
मौके पर पहुंचे डीएम
घटना की जानकारी अन्य अधिकारियों के की ओर से जिलाधिकारी को दी गई। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रवि प्रकाश, एडीएम चंद्रशेखर आजाद और एसडीओ अखिलेश कुमार सहित तमाम अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। सड़क दुर्घटना में अधिकारी और कर्मचारी की मौत की जानकारी सुनते ही समाहरणालय परिसर में काम करने वाले तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए। घटना के बारे में डीएम ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
पुलिस जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया
दोनों प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर बाइक से आना-जाना करते थे, लेकिन आज शनिवार के दिन दोनों की जान चली गई। मौके पर पहुंची 112 आपातकालीन सेवा पुलिस व नेमदारगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर पुलिस जवानों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आगे की जांच में पुलिस जुट गई है और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हफ्ते में दूसरी बार सड़क हादसा
इस हफ्ते में दूसरी बार है, जब नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इससे पहले बीते 14 जनवरी को दो बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला और एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। घटना नवादा-पटना एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के पास हुई थी। वहीं मरने वाले की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव के 16 साल के बेटे चंदन कुमार के रूप में की गई थी, जबकि जख्मी मीना देवी भी उसी गांव की रहने वाली थी। ये हादसा तब हुआ, जब तीन लोग एक ही बाइक पर बैठकर वीआईपी कॉलोनी से मकर संक्रांति पर अपने पैतृक गांव फतुहा जा रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट