नवादा : नगर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बंगाल में तैनात जवान कन्हैया कुमार अपने निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की शिकायत करने गए थे। इस बीच कुछ बदमाशों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
घटना नगर थाना क्षेत्र के जंगल बेलदरिया की बतायी गयी है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस बावत नगर थाना ध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली है। जख्मी का फर्द बयान आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी। फिलहाल कोई आवेदन थाने को प्राप्त नहीं हुआ है बावजूद मामले की जांच व ग्रामीणों से पूछताछ आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट