नवादा : ठंड की कंपकंपाती रात में चोरों का आतंक चरम पर है। चोरों ने एक रिटायर्ड दारोगा, एक आभूषण दुकान और एक मंदिर को खंगाल दिया। एक घटना जिला मुख्यालय से सटे गोनावां, दूसरा हिसुआ नगर और तीसरी घटना गोविंदपुर के थाली स्थित मंदिर की है।
रिटायर्ड दारोगा के घर से लाखों के आभूषण की चोरी
नगर के वार्ड 3 गोनावां में रिटायर्ड दारोगा श्रवण कुमार का मकान है। हाल ही में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना से सेवानिवृत हुए हैं। उनके घर को पिछले दिनों चोरों ने खंगाल दिया। पुत्र ओंकार कुमार ने नगर थाना को दिए शिकायत में बताया है कि 13 जनवरी 25 को अपना घर बंद कर ससुराल जलालपुर गांव चले गए थे। 16 जनवरी को किराएदार उमाशंकर तिवारी अपने घर विदुपुर (वैशाली) से वापस लौटे। घर बंद था तो उन्होंने कॉल कर घर खोलने के लिए बुलाया। जब ससुराल से पहुंचकर घर खोलने लगा तो ताला टूटा पाया। अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
13 भर सोना का गहना जिसमें कान की बाली 3, चेन 3, अंगूठी 5, कंगन 4 हाथ का सहित 50 हजार रुपए नकद चोरों द्वारा चोरी की गई है। 16 जनवरी की शाम को सूचना नगर थाना को दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि ओंकार कुमार की बेटी की शादी की तैयारी घर में चल रही थी। 6 मार्च 25 को शादी होनी है। इस बीच चोरों ने बड़ा नुकसान पहुंचा दिया। 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी गई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार मूल रूप से पकरीबरावां थाना इलाके के खपुरा गांव के निवासी हैं।
आभूषण दुकान को बनाया निशाना
गुरुवार 16 जनवरी की रात को हिसुआ बाजार के राजगीर रोड में मोहन ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान को भी चोरों ने खंगाल दिया। शुक्रवार की सुबह घटना का पता चला।दुकान के संचालक मोहन कुमार वर्मा के अनुसार सुबह में आसपास के दुकानदारों ने दुकान का ताला टूटा होने की सूचना दी। उनके अनुसार 8 लाख मूल्य के आभूषणों की चोरी की गई है। सूचना के बाद हिसुआ थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इन घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है।
मंदिर की दान पेटी को किया साफ
गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार स्थित हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रहे रुपए उड़ा लिया। पेटी में गुप्त दान के पैसे होते थे। ऐसे में चोरी गई रकम के बारे में स्थिति साफ नहीं है। वैसे पुजारी के अनुसार करीब 5 हजार रुपए की चोरी की गई है। थाली थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भईया जी की रिपोर्ट