नवादा : जिले के हसुआ नगर परिषद राजगृह मोड़ पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास के पास देर रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही हसुआ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लाल अजय प्रसाद और मोहन प्रसाद की ज्वेलर्स दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल, दुकानदारों ने अभी तक चोरी की राशि का पता नहीं लगाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक बड़ी चोरी की घटना है।
हसुआ पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर तुरंत दुकानदार को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद दुकान के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। चोरी की घटना ने हसुआ पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। लाल अजय प्रसाद की ओर से अभी तक चोरी की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट