-सरकारी व निजी क्लीनिक में चल रहा इलाज
नवादा : जिले के विद्यालयों में एमडीएम में लापरवाही के कारण बच्चों के बीमार होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के डुमरांवा मध्य विद्यालय का है।मध्य विद्यालय में बनाये गये मध्याह्न भोजन खाने से कई बच्चे बीमार हो गये। वैसे मीनू के अनुसार भोजन न बनायें जाने की खबरें सामने आ रही है। बीमार दो बच्चों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि शेष बच्चों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।
बताया गया है कि जैसे ही बच्चों ने मध्याह्न भोजन खाना आरंभ किया कुछ को चक्कर आना आरंभ हो गया। बाद में भोजन में छिपकली पाये जाने पर सभी के होश फाख्ता हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
आनन फानन में अभिभावक अपने बच्चों को इलाज कराने लेकर भागे। अर्पिता कुमारी व शिवम कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इलाज कर रहे चिकित्सक डा. किशोर कुमार के अनुसार मामला विषाक्त भोजन का है। दोनों की हालत में सुधार हो रहा है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस बावत प्रधानाध्यापक अजय कुमार फिलहाल कुछ बोलने से परहेज़ कर रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट