बाढ़ : बाढ़ थाना की पुलिस ने हथियार और ज्वेलरी सहित अन्य चोरी की सामान के साथ 6 चोरों को धर दबोचा तथा चोरों से चोरी का सामान खरीदने वाले बाढ़ के स्वर्ण व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया है। एएसपी वन राकेश कुमार के निर्देशानुसार बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार बंद घर से लाखों रुपये के जेवरात एवं कैश की चोरी करने वाले गिरोह का बाढ़ पुलिस ने उदभेदन किया है।
बढ़ते चोरी की घटना के मामले में पुलिस के द्वारा अवैध हथियार एवं चोरी की सोना,चांदी सहित अन्य सामान के साथ कुल 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी वन राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त बातों की जानकारी देते हुये मीडियाकर्मियों को विस्तार से बताया कि पुलिस के लिये सिर दर्द बना चोरी की घटना पर रोक लगाने के लिये तत्काल बाढ़ थाना के पुलिस ने तत्परता से एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए आठ थाना क्षेत्रों में सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इस गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान एवं गृहभेदन का औजार बरामद किया है। पुलिस की जांच में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। अभियुक्तों के पास से दो अवैध देसी कट्टे, 5 कारतूस, ताला काटने का उपकरण, कटर मशीन, हथौड़ी, करीब 21 ग्राम सोना एवं 51 ग्राम चांदी, कीमती साड़ी, सूट और चादर से भरा एक टीन का बक्सा भी मिला है।
वैज्ञानिक और मानवीय श्रोतों के आधार पर छापेमारी की गई, जिससे बाढ़ थाना क्षेत्र के बिचली मलाही से उपेंद्र कुमार, मलाही साईचक से पंकज कुमार, मलाही काली स्थान से अमन कुमार और सब्बी कुमार,मलाही के सौरभ कुमार, भवानी चौक (दयाचक) के डब्लू बर्मा को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक स्वर्णकार की भी गिरफ्तारी हुई है,जो चोरी की ज्वेलरी खरीदता था, हालांकि उसने ज्वेलरी को गला दिया था। उन्होंने बताया कि इन सभी अपराधियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र शीघ्र ही प्रस्तुत किया जायेगा।चोरी की घटना को अंजाम देने बाले सभी गिरफ्तार चोरों को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट