नवादा : डीएम ने पुरानी जेल एवं नगर थाना स्थित संप हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बुडको के कार्यपालक अभियंता श्री चंद्रदीप कुमार ने गंगा जल आपूर्ति योजना अंतर्गत नवादा शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में पानी की आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। कार्यपालक अभियंता, बुडको द्वारा बताया गया कि जिले में जलाशयों की संख्या 04 है। सभी जलाशयों की कुल क्षमता 15.14 लाख लीटर है।
जिला पदाधिकारी ने सम्प में लगे मोटर को कार्यरत रखने तथा रिडण्डेण्ट / स्पेयर मोटर रखने का निदेश दिया गया ताकि गंगा जलापूर्ति बाधित न हो। साथ ही मोटर एवं राइजिंग पाइप की क्षमता बढ़ाने का निदेश दिया जिससे भू गर्भ जल पर निर्भरता को समाप्त किया जा सके। शहर के कुल 44 वार्डाें में से 17 वार्ड में ही पानी की आपूर्ति की जा रही है। शेष 27 वार्डों में पानी की आपूर्ति जल्द शुरू करने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बुडको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
जिला प्रशासन जलापूर्ति से संबंधित इस महत्वपूर्ण योजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है ताकि नगरवासियों को निर्बाध जलापूर्ति उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता बुडको चंद्रदीप कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट