नवादा : नगर में 5वीं की छात्रा का किडनैप कर दुष्कर्म के मामले में परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगाने के बाद अब निराश होने लगे हैं। आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और शिकायत वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने के लिए पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं।
न्याय की आस में भटक रही दुष्कर्म पीड़िता
पीड़ित परिवार ने निष्पक्ष कार्रवाई के लिए डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान से गुहार लगायी है लेकिन घटना के 2 माह से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस की कार्रवाई शून्य रही। मामला नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की बताई जाती है। पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी 12 साल की बेटी शहर के एक निजी स्कूल में पांचवीं की छात्रा है, जिसे 27 अक्टूबर को पड़ोस के ही एक युवक मो. साहब ने देर शाम घर के नजदीक से किडनैप कर कोलकाता, विशाखापटनम और रांची ले जाकर नशे और बेहोशी का दवा देकर उसके साथ महीनों तक गलत काम किया।
थाने को दिए गए शिकायत के बाद आरोपी की तलाश में जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो अपहरणकर्ता पड़ोसी युवक मो. साहेब लड़की को एक महीना 8 दिन बाद शहर के सद्भावना चौक पर छोड़ कर चलता बना था। घटना के 2 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता के मुताबिक दुष्कर्म के आरोपी के परिवारवाले उसे शिकायत वापस लेने के लिए कह रहे हैं। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो सपरिवार को अंजाम भुगतने के लिए धमकियां दी जा रही है। दुष्कर्म के आरोपी युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी राजा नगर मोहल्ले का निवासी मो. रसीदी का पुत्र मो. साहब बताया जाता है। आरोपी युवक दो बच्चे का पिता है।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
दुष्कर्म पीड़िता छात्रा के मुताबिक पड़ोसी ने घर के नजदीक से किडनैप कर कोलकाता, विशाखापटनम और रांची ले जाकर नशा और बेहोशी की दवा देकर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया । दुष्कर्म के दोषी युवक की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार डीएम और एसपी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। पीड़ित परिवार ने डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। बावजूद पुलिस की जमीर लाभ- शुभ के चक्कर में जाग नहीं रही है।
भईया जी की रिपोर्ट