नवादा : नगर के खुरी नदी के किनारे माउंट मैन दशरथ मांझी जी की 91वीं जयंती मंगलवार 14 जनवरी को कपिल देव मांझी की अध्यक्षता में मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने दीप प्रज्वलित कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दशरथ मांझी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। अनुयायियों से कहा कि दशरथ मांझी जी का जन्म गया जिले के ग्राम गेहलौर में हुआ था। सन 1959 में माउंट मैन दशरथ मांझी जी की पत्नी खाना लेकर आ रही थी। पहाड़ से टकराकर गिर जाने से चोटिल हो गई एवं इलाज के अभाव में उनकी धर्म पत्नी की मौत हो गई।
तब माउंट मैन ने संकल्प लिया था कि आज के बाद किसी भी महिला पुरुष को चोट लगने से घायल नहीं होना पड़ेगा और उन्होंने एक छेनी एक हथौड़ी के माध्यम से 110 मीटर लंबा एवं 9.1 मीटर चौड़ा तथा 7.7 मीटर गहरा रास्ता बनाने का काम किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वहां एक सुंदर सड़क बनाया गया है। पहाड़ के बगल में माउंट मैन दशरथ मांझी की याद में संग्रहालय का निर्माण कराया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार माउंट मैन दशरथ मांझी जी को सम्मानित करते हुए अपनी कुर्सी पर बैठाने का काम किया था और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानजनक देखभाल एवं सरकारी योजनाओं से अच्छादित किया। जयंती समारोह के मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष जयशंकर चंद्रवंशी, शशि कुमार शेष, मनोहर पासवान, गोपाल शरण ,विशेश्वर मांझी, रामविलास मांझी, इंदल मांझी भोला मांझी, शिव शरण मांझी किरण कुमारी, शिवानी कुमारी, भारत मांझी, सुरेंद्र मांझी ,कांग्रेस मांझी, सुरेंद्र मांझी, मीना देवी, शीला देवी ,वृंदा देवी के अलावे सैकड़ो लोगों ने माउंट मैन दशरथ मांझी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भईया जी की रिपोर्ट