नवादा : मंगलवार की सुबह नवादा-पटना एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में हो गई। हादसे में 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि महिला समेत दो जख्मी हो गए। मृतक की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव निवासी श्याम सुंदर यादव के 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार के साथ बाइक से सुबह नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कालोनी से पैतृक गांव फतहा जा रहा था।
इसी क्रम में सामने से आ रहे बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों ने सूचना 112 को दी। 112 की टीम ने तीनों घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया। जख्मी मीना देवी व एक अन्य का ईलाज किया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट