नवादा : आखिरकार पुलिस की तंद्रा भंग हुई। राजमार्ग पर ट्रकों से कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर भैया जी की सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की पुष्टि कर दी। अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर चार कोयला चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर कोयला चोरी के लिए खड़े ट्रकों को जप्त कर लिया। इस बात कोयला चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
छापामारी का नेतृत्व रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने स्वयं किया। सूत्रों के अनुसार ट्रक छोड़ने के एवज में मोटी रकम की पेशकश की गयी लेकिन अंततः बात नहीं बनी तथा गिरफ्तार फतेहपुर गांव के अनील कुमार, बंधना के विनोद यादव व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अकौना के लल्लू यादव समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट