नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया । उनके द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 38 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का निष्पादन वहीं कर दिया गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में आवेदनकर्ता प्रखंड-नारदीगंज, ग्राम-पड़रिया के जयराम सिंह, इंद्रदेव सिंह, दिनेश राम धान समेत नेवारी जलने के संबंध में, प्रखंड-मेसकौर, थाना-सीतामढ़ी, पंचायत-नसरपूरा, ग्राम-जरहीया के राजो महतो के द्वारा कोर्ट से जमीन बंटबारा के संबंध में, थाना-वारिसलीगंज, पंचायत-मोसमा, ग्राम-कोरमा के शंकर कुमार द्वारा जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में, प्रखंड-मेसकौर, पंचायत-सहबाजपुर सराय, ग्राम-कटघरा के विनोदानन्द सिंह द्वारा मोटेशन के संबंध में, प्रखंड-पकरीबरावां, ग्राम-ढ़ोढ़ा के बिन्दु प्रसाद यादव द्वारा जन वितरण प्रणाली में अनियमितता के संबंध में, प्रखंड-नवादा, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-पनसला के सीनारू चौधरी द्वारा द्वितीय अपील द्वारा पारित आदेश का उल्लंघन के संबंध में, प्रखंड-नवादा, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-ओरैना के राजबल्लव पासवान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के संबंध में न्याय की गुहार की।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कुछ आवेदन को ऑन स्पॉट निष्पादन किया एवं अन्य आवेदनों को उन्होंने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय भेजने को कहा। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत श्री मनोज कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट