चंपारण : बिहार विधानसभा 2025 चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी और बयानबाजी तेज हो गई है। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री लालू यादव के लाला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं। इसी को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने बताया कि NDA पूरी तरह से एकजुट है, खरमास के बाद नया जोश और ऊर्जा के साथ एनडीए के सभी घटक दल खरमास बाद खेला के जगह मेला लगाकर दिखायेगा।
दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में शुक्रवार को एनडीए के प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता में जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव उमीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं। लेकिन, अब तक इनको कोई मिला ही नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई खेला नहीं, बल्कि एनडीए का मेला होगा। खरमास के बाद NDA में नया जोश और ऊर्जा दिखाई देगी और इसकी शुरुआत हमलोग बगहा से करेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि चंपारण के इस इलाके में दिनदहाड़े अपहरण उद्योग चल रहा था, वहां आज अमन चैन का राज्य है। 2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनने जा रही है। तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है। डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। जनता को भी यह मालूम है, किसी को कुछ बताने की ज़रुरत नहीं। मालूम हो कि 2025 में बिहार विधान सभा का चुनाव होना है और इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यात्रा के माध्यम से लोगों से मिल-जुलकर लुभा रहे हैं।