नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के भलुआ गांव टीकाकरण करने गयी एएनएम से गांव के ही युवक ने मारपीट कर दवा क्षतिग्रस्त कर दिया। महिला कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही। बताया गया है कि आरोपी शराब के नशे में धुत्त था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी भागने में सफल रहा।
पीड़ित एएनएम प्रेमा ने बताया कि भलुआ गांव टीकाकरण करने गयी थी। कार्य आरंभ ही किया गांव के ही विरेन्द्र कुमार पहुंच अपशब्द का प्रयोग आरंभ कर दिया। मना करने पर मारपीट कर छेड़छाड़ करना आरंभ कर दिया। किसी तरह कमरे के पीछले दरबाजे से भागकर अपनी आबरू बचाई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से सिरदला वापस लौट प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षा व आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट