अरवल – जिला पदाधिकारी कुमार गौरव अरवल द्वारा जिला पर्यावरण समिति एवं जिला टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई। समीक्षा बैठक में जिलान्तर्गत नदियों के जल की गुणवत्ता में सुधार लाने जिला को प्रदूषण मुक्त बनाने तथा कचरे को एकत्रित कर डोर-टू-डोर अपशिष्ट उठाव एवं पृथक्करण करते हुए समाज को जागरूक करने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्य में स्वयं अभिरूची लेते हुए ब्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, अरवल को नगर पालिका के ठोस अपशिष्ट के नियंत्रित निपटान हेतु भरावक्षेत्र की जगह चयनित करने हेतु निदेशित किया गया।
ईट भट्ठा तथा बालू घाट से हो रहे प्रदुषण के मद्देनजर खनिज विकास पदाधिकारी को कतिपय निदेश दिये गये। पराली जलाये जाने के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि यदि कोई किसान पराली जलाकर प्रदुषण करते हैं तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। यातायात एवं वाहनों से हो रहे प्रदुषण पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि वैसे वाहन जो 15 साल से उपर के हैं अथवा जिनका फिटनेश समाप्त हो चुका है, की सूची तैयार करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
सिविल सर्जन, अरवल को निदेशित किया गया कि बायोमेडिकल अपशिष्ट का उठाव तथा उपचार पर विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखें एवं इसके उठाव हेतु समुचित प्रबंध करायें। बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, अरवल, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, औरंगाबाद-सह-अरवल, असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट