बाढ़ : सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजना के तहत दिव्यांगों, निर्धनों, असहायों, भिक्षुकों एवं भूमिहीनों के लिया कंबल वितरण किया गया। इस दौरान SDM शुभम कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजना के तहत भीषण ठंढ से बचाव के लिये गरीब लाचारों के बीच कंबल वितरण किया गया है। आगे उन्होंने बताया कि इन गरीब लाचार, असहाय, भूमिहीनों एवं दिव्यांगों के लिये सरकार द्वारा जो भी योजनायें लागू किये जाएंगे उसे स-समय सीधे इनलोगों तक पहुंचाया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजना कार्यक्रम के तहत करीब एक सौ अपंग, भूमिहीन, निर्धन, असहाय श्रेणी एवं भिक्षुक के बीच अनुमंडल कार्यालय परिसर में कैंप का आयोजन कर ऊनी कम्बल का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अजित कुमार सिंह, नजीर राजदेव राय,लिपिक रोहित शर्मा सहित विभिन्न पंचायतों तथा नगर परिषद क्षेत्र के विकास मित्र भी मौजूद थे।
एसडीएम श्रीकुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को भीषण ठंढ से बचने की सलाह देते हुये कहा कि वर्तमान समय में शीतलहर के मौसम को देखते हुये पंचायत क्षेत्रों में सुयोग्य लाभुकों के बीच कंबल वितरण करने हेतु प्रखंड विकाश पदाधिकारी एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को भी कंबल भेजी जा रही है, जिससे कोई योग्य लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित नही रह जाये।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट