नवादा : जिले के रोह बाजार में ई रिक्शा और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर होने से ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रोह थाने को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बसंत कुमार ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
मृतक की पहचान ई रिक्शा चालक प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जप्त कर थाना लाया गया है। स्कार्पियो चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है।