मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खबर के अनुसार कल यानी मंगलवार की शाम एक शख्स ने 8 वर्षीय मासूम के सिर में गोली मार दी है। और उसके बाद मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जहाँ, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम अंशु (8 वर्ष) अपने घर के बाहर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार भी वहां पर पहुंचा और उसने बच्चे से पास के दुकान के सिगरेट लाने के लिए कहा। बच्चे ने ठंड का हवाला देते हुए सिगरेट लाने से इनकार कर दिया।इससे नाराज होकर नीतीश कुमार ने पिस्टल निकाली और बच्चे के सिर में गोली मार दी और फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो देखा कि बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है और आरोपी फरार है।
बच्चे की गोली लगने की सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्रथिमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल अंशु के परिजनों का कहना है कि अंशु दो भाई व एक बहन में मंझला है। वो चौथी क्लास में पढ़ाई करता है। घटना के समय अंशु घर के पास ही ठण्ड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था। उसी समय पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार ने अंशु को सिगरेट लाने के लिए कहा, उसने मना किया तो गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है। मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि “धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मामूली बात को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। एक 8 वर्षीय युवक को गोली मारी गई है। बच्चा इलाजरत है, उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वहीँ, आरोपी के बारे में उन्होंने बताया कि पुलिस के अनुसार गोली मारने वाला नीतीश का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।